Best New Successful Business Ideas In Hindi With Low Investment(2022)|[कम इन्वेस्टमेंट में Successful बिजनेस आईडिया](Small Business Ideas, Large Business Ideas, Online Business Ideas, Technical Business Ideas, Business Ideas For Women’s, Business Ideas For Teenager’s)
Best New Successful Business ideas in Hindi(2022)

इस Blog में हम आपको बताएँगे बोहोत ही Best New Successful Business Ideas In Hindi With Low Investment(2022) जिसकी मदद से आप कोई भी बिज़नेस आसानी से शुरू कर सकते है, Helloo Friends ये ब्लॉग शुरू करने से पहले हम एक बोहोत ही Important बात कहना चाहते है के “कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता आपको कड़ी मेहनत करके उसमे सफलता प्राप्त करनी पड़ती है, आपको अपना आलस or आपका कंफर्ट जोन(comfirt zone) से बाहर निकलना पड़ता है लेकिन आपको कभी भी हार नहीं माननी है आपको अपने काम मे कन्सिसटेन्सी रखनी है और अपने लाइफ मे आगे बढ़ना है”।
क्या आप अपने लिए Best New Successful Business Ideas In Hindi With Low Investment(2022)|[कम इन्वेस्टमेंट में Successful बिजनेस आईडिया] की तलाश कर रहे हैं? लेकिन आप Confuse है की कौन सा Business आपके लिए बेस्ट(Best) and beneficial रहेगा इन 2022?
2022 में इतने सारे Online Business Ideas in Hindi के साथ, यह पता लगाना कठिन हो जाता है कि कौन सा business आपके लिए सही है।
आप सबसे पहले अपने Interest को देखे के आपको क्या पसंद है और आप इसमें कितनी मेहनत करने के लिए तैयार है और आप अपने आप को आगे आने वाले सालों मे कहा देखना चाहते है।
Best New Successful Business ideas in Hindi With Low Investment(2022)|[कम इन्वेस्टमेंट में Successful बिजनेस आईडिया]
आजके भागदौड़ वाली लाइफ मैं लोग इतने बिजी रहते है के उनको अपने जो दूसरे इम्पोर्टेन्ट(Important) काम होता है वो भी करने को टाइम नहीं होता और वो चाहते है के उनके जितने भी काम है वो आसान हो जाये, और उनको कम टाइम मैं और ज्यादा फैसिलिटीज मिले।
बिज़नेस सिर्फ एक टाइप का नहीं होता आज के टाइम मे आप ऑनलाइन बिज़नेस करके भी बोहोत पैसे कमा सकते है और आप बहार जाकर अपना बिज़नेस एस्टब्लिश(Establish) कर सकते है With Low Investment(2022)और वहा भी बोहोत से पैसे कमा सकते है।
लोग अपनी लाइफ को इजी बनाने के लिए क्या चाहते है? लोगो की जरूरत(needs) क्या है, market needs क्या है। और क्या आप उनको वो फैसिलिटीज प्रोवाइड कर सकते है।
अगर आपके पास उन सभी सवालों का जवाब है तो आप एक बिजनेस शुरू करने के लिए तैयार हैं, तो फिर चलिए शुरू करते हैं।
![Best New Successful Business Ideas In Hindi With Low Investment(2022)|[कम इन्वेस्टमेंट में Successful बिजनेस आईडिया]](https://tmoneybazar.com/wp-content/uploads/2022/09/Pi7_Image_bESTNEWSUCCESSFULL2a1-1024x573.jpg)
Different Types Of Business Ideas:- |
1.Online Business Ideas |
2.Technical business ideas |
3.Small Business Ideas(Low Investment) |
4.Large Business Ideas(High Investment) |
5.Business Ideas For Women’s |
6.Business Ideas For Student’s |
7.Business Ideas For Teenager’s |
1.Online Business Ideas
1)Blogging – ब्लॉगिंग
2)YouTube – यूटूब
3)Affiliate Marketing – एफिलिएट मार्केटिंग
4)Digital & Online Marketing(डिजिटल & ऑनलाइन मार्केटिंग)
5)Freelancing – फ्रीलांसिंग
6)Digital Coaching – डिजिटल कोचिंग
7)Tutoring – टूटोरिंग
8)Consultancy – कंसल्टेंसी
9)Content Creation Agency & Content Writer– कंटेंट क्रिएशन एजेंसी & कंटेंट राइटर
10)Social Media Management Service Agency – सोशल मीडिया मैनेजमेंट सर्विस एजेंसी
1.Blogging – ब्लॉगिंग
दोस्तों अगर आप ब्लॉगिंग से ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हो तो ब्लॉगिंग करके पैसे कामना आज के दुनिया मे सबसे ज्यादा आसान रास्ता है इसमें आपको बोहोत ही काम चीज़ो की जरूरत होती है अगर आप मे राइटिंग स्किल्स है और आप अच्छा कंटेंट लिख सकते है जो लोगो को पढ़ने मे अच्छा लगे तो आप एक अच्छे ब्लॉगर(Blogger) बन सकते है।
इसके लिए आपको कोई एक्स्ट्रा(Extra)नॉलेज या स्किल्स की जरूरत नहीं है , ब्लॉग्गिंग के लिए आपको जरूरत है इंटरनेट की जो के आजकल सबके पास होता है और एक लैपटॉप की ये Optional है अगर आपके पास है तो ठीक नही तो आप मोबाइल से भी Blogging कर सकते है और आप लाखों रूपये महीने कमा सकते हैं।
इसके लिए आपको सबसे पहले अपना Domain खरीदना पड़ेगा इसके बाद अगर आप word press पर वेबसाइट बनवा रहे हैं तो एक Hosting की जरुरत पड़ेगी। Blogging हम फ्री मैं भी कर सकते है लेकिन उस ब्लॉग(Blog) से पैसे कमाने में आपको थोड़ा ज्यादा टाइम लगेगा तो आपको wordpress मैं ब्लॉग बनाना चाहिए जल्दी पैसे कमाने के लिए।
ध्यान रखें कि यह रातोंरात नहीं होगा, और आप रातोंरात अमीर नहीं बनेंगे इसमें थोड़ा टाइम लगेगा, लेकिन Affiliate Programs के साथ काम करना, selling ad space और Ebook publish करना ऐसे तरीके हैं जिनसे आप article के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं।
ब्लॉग्गिंग के बारे मे अधिक जानकारी के लिए आप https://www.deepawaliseotips.com/ website भी देख सकते है।
Blogging शुरू करने से पहले ये देखें की आप किस Field में passionate और knowledgeable है and Comfortable महसूस करते है मतलब आप किस Field के टॉपिक को चुनेंगे लिखने के लिए।आपको इसकी पूरी जानकारी Best New Successful Business ideas in Hindi(2022) में मिलेगी।
आपको Complete आर्टिकल भी मिलेगा जल्द ही आपको इसकी पूरी जानकारी Best New Successful Business ideas in Hindi(2022) में मिलेगी। जिसमे हम सारे स्टेप्स बताएँगे की ब्लॉग्गिंग कैसी करनी है, क्या क्या स्टेप्स है इसका कम्पलीट आर्टिकल बोहोत ही जल्दी आपको पढ़ने को मिलेगा, क्या क्या चीज़ो की आपको जरूरत पड़ेगी और आप एक Successfull ब्लॉग कैसे बना सकते है।
2.YouTube – यूट्यूब
आजकल YouTube अपने आप मे एक दुनिया बन गयी है, यूट्यूब एक पूरा समंदर है आपको जितना knowlegde लेना है आप ले सकते है, कोई आपको रोक नहीं सकता। आपको हर तरह के Videos आपको बस एक Search मे मिल जायेंगे हर तरह की Information यूट्यूब पर Available है तो आप सोच सकते है के Youtube मे कितने पैसे कमा सकते है, लोग हर महीने लाखो करोडो कमा रहे है इसके जरिये तो आप किस बात का इंतज़ार कर रहे है।
बहुत से लोग ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमा रहे हैं, Youtube पर आपको सिर्फ विडियो बनाकर अपलोड(Upload) करना होता है ये बिज़नस Business Ideas हर किसीके लिए है जो अपने लाइफ मे कुछ हासिल करना चाहता है।
आपको एक टॉपिक सेलेक्ट करना है जिसमे आप Interested हो और उसके बारे मे पूरी जानकारी प्राप्त करके उसे यूट्यूब पर वीडियो बना कर अपलोड करना है, आपको हर week मे 2 से 3 Videos अपलोड करनी है और कन्सिस्टेन्सी Maintain करनी है और देखते ही देखते आपका चैनल इतना ग्रो(Grow) करेगा की आप उससे हर महीना लाखो कमा सकोगे।
आपको बस Videos बनाने है और यूट्यूब पैर Upload करनी है और रुकना नहीं है continuous आपको कंटेंट अपलोड करना है और एक दिन आएगा जब आपका यूट्यूब चैनल Boom मे चलेगा।
आपको ध्यान में रखना है की Short Term में Youtube से पैसे नहीं कमाए जा सकते हैं लेकिन अगर आपके अन्दर कोई Talent है जिसे आप Youtube पर विडियो के द्वारा पहुंचा सकते हो और आपको लगता है की मैं Long Term तक इसे कर सकता हूँ तो तो आप इस फील्ड मे Success हासिल कर सकते है। आप You tube पर चैनल बनाने से लेकर विडियो बनाने , Google Adsense , Video Editing और आप यूट्यूब से एफिलिएट मार्केटिंग करके भी पैसे कमा सकते है और बहुत कुछ सीख सकते हैं।आपको इसकी पूरी जानकारी Best New Successful Business ideas in Hindi(2022) में मिलेगी।
3.Affiliate Marketing – एफिलिएट मार्केटिंग

आज Affiliate Marketing ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे पावरफुल वेपन है
कई ऐसे ब्लॉगर और Youtuber हैं जो अपने google adesnse से ज्यादा पैसा Affiliate Marketing से कमाते हैं। इसमें आपको ऑनलाइन amazon, Flipkart जैसी वेबसाइट पर लिस्ट किये प्रोडक्ट को सेल(Sell) करवाना होता है जिसके बदले कंपनी आपको इसका कुछ Percent % amount as a profit देती है। ये एक Online Business Ideas in Hindi का एक बेस्ट प्लेटफार्म है। जिसके द्वारा बहुत पैसे कमाए जा सकते हैं। आपको इसकी पूरी जानकारी Best New Successful Business ideas in Hindi(2022) में मिलेगी।
Affiliate Marketing करने के कई तरीके है जैसे आप अपना एक Instagram, facebook or Printerest पर Account ओपन करना होगा और उसपे डेली आपके टॉपिक के अनुसार कंटेंट अपलोड करना पड़ेगा और आपने जो एफिलिएट लिंक(Affiliate Link) generate की होगी उसकी लिंक देनी होगी Bio मे या Comment Section मे और जब लोग उस लिंक पैर जाके उस प्रोडक्ट को Purchase करेंगे तब आपको उसका comission मिलेगा।आप और जानकारी के लिए Best New Successful Business ideas in Hindi(2022) With Low Investment(2022) मे बने रहे।
आपको और ऐसी वेबसाइट पर आपको अपना अकाउंट बनाना है इसके बाद जिस प्रोडक्ट को सेल करवाना चाहते हो उसके एफिलिएट link को Copy करके अपने Blog या Youtube Channel पर देना है अगर किसी व्यक्ति को वो प्रोडक्ट पसंद आ जाता है तो उसे खरीदने पर आपको भी इसका कुछ % Commission दिया जाता है।
एफिलिएट मार्केटिंग आज के टाइम मे बोहोत ही पॉपुलर Way है पैसे कमाने का आप इसे जरूर Try करे हम आपको tmoneybazar.com इस ब्लॉग मे जानकारी देने की पूरी कोशिश करेंगे आपको इसकी पूरी जानकारी Best New Successful Business ideas in Hindi(2022) में मिलेगी।
4.Digital & Online Marketing(डिजिटल & ऑनलाइन मार्केटिंग)
दुनिया अब digital हो गई है। Digital Marketing हमेशा चलने वाला बिजनेस है। Digital Marketing एक ऐसा बिज़नेस आईडिया है जो हमेशा डिमांड मे रहेगा, आज Business के लिए online उपस्थिति जरूरी हो गई है।
डिजिटल मार्केटिंग का महत्व हर बीतते दिन के साथ बढ़ता जा रहा है, डिजिटल मार्केटिंग सेवाएं हमेशा मांग में रहती हैं क्यों की डिजिटल मार्केटिंग की जरूरत आजकल हर किसीको है क्यों की इस ज़माने में सबलोग ऑनलाइन तरीके से आगे बढ़ना चाहते है।
Digital Marketing के बहुत ही बढ़िया उपाय है अपने Products की marketing के लिए. जिससे बहुत ही कम समय में Companies अपने targeted ग्राहकों तक पोहोच सकते है और ये दुनिया भर में कंपनियों को अपने targeted audience से जुड़ने में मदद कर रही है। आपको इसकी पूरी जानकारी Best New Successful Business ideas in Hindi With Low Investment(2022) में मिलेगी।
Digital marketing की सेवाओं की इतनी अधिक demand बढ़ गई है कि यहां सबसे सस्ता Business शुरू हो सकता है। ये बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको कुछ लोगो की जरूरत होगी जैसे एक टीम और एक ऑफिस जहा आप का पूरा सेटअप रहेगा
अपने Business के लिए customer प्राप्त करने के लिए, आपको एक अच्छी presentation और आकर्षित content वाली website के साथ आने की आवश्यकता है। और आप फ्रीलांसिंग से भी अपना बिज़नेस आगे बढ़ा सकते है
Online Marketing(ऑनलाइन मार्केटिंग)
डिजिटल and ऑनलाइन मार्केटिंग मे ज्यादा difference नहीं है लगभग दोनों एक जैसे ही है दोनों का मकसद एक ही है और वो है अपनी services एंड प्रोडक्ट्स को इंटरनेट के जरिये लोगो तक पोहोचाना।
वैसे तो ऑनलाइन पैसे कमाने के बोहोत सारे तरीके हैं लेकिन इसके अंतर्गत अपने प्रोडक्ट को इन्टरनेट के माध्यम से ग्लोबल मार्केट में पहुंचाकर अधिक से अधिक प्रोडक्ट को बेंचना ही ऑनलाइन मार्केटिंग कहलाता है।
ऑनलाइन मार्केटंग के द्वारा हम कई सारे प्रोडक्ट्स बेचकर पैसे कमा सकते है आज मार्किट मई हर चीज़ की डिमांड बोहोत तेज़ी से बढ़ रही है और हर इंसान की जरूरते भी बढ़ गयी है सबलोग अपने नीड्स के हिसाब से हमेशा चीज़े खरीदते रहते है और उसके वजह से मार्किट मे प्रोडक्ट्स की डिमांड भी बढ़ गयी है उस वजह से ऑनलाइन मार्केटिंग बोहोत डिमांड में चल रहा है। आपको इसकी पूरी जानकारी Best New Successful Business ideas in Hindi With Low Investment(2022) में मिलेगी।
आज के समय में ऐसे बहुत से तरीके हैं जिनकी मदद से Online Marketing किया जा सकता है, जैसे Social Media(Instagram, Facebook, Youtube) , E Commerce Website, Google आदि।
आप ऑनलाइन मार्केटिंग एक app बनाके भी कर सकते है और अपने प्रोडक्ट्स बेच सकते है, आप इन सब माध्यम पर अपने प्रोडक्ट की ऑनलाइन मार्केटिंग करके बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं। आप और जानकारी के लिए Best New Successful Business ideas in Hindi(2022) मे बने रहे
5.Freelancing – फ्रीलांसिंग

अगर आप ऑनलाइन काम करके पैसे कामना चाहते है तो फ्रीलांसिंग एक बोहोत ही Best ऑप्शन है, आजकल बहुत सी कंपनिया ऐसी हैं जो लोगों से ऑनलाइन Work करवाती हैं और लोग उस काम के बदले मे कंपनी से पैसे ले लेते हैं, अगर आपको Content Writing, Website Designing , Article Writing , Web Development, Software Development, Editing, You tube Thumbnail, Logo Designing, Business Management Skills etc. आदि में से किसी के बारे में जानकारी है तो आप भी एक Freelancer बन सकते हैं।
यहाँ पर काम करने का सबसे बड़ा Benefit ये होगा की आप जब चाहें तब इस काम को कर सकते हैं और दूसरी बात आप इसके Price खुद Decide कर सकते हैं, और ये Work आप अपने हिसाब से कही पर भी या घर बैठे कर सकते है । कुछ कंपनियों के नाम आपको दे रहे है जैसे Upwork.com, Freelancer.com, Fiverr.com, Guru.com etc.। इन Websites पर अपना Account Create अपने पसंद का काम dhoond कर पैसे कमा सकते है, फ्रीलांसिंग सबके लिए है जैसे students, womens, teenagers, Workers ये सबके लिए Accessible है।आपको इसकी पूरी जानकारी Best New Successful Business ideas in Hindi(2022) में मिलेगी।
6.Digital Coaching – डिजिटल कोचिंग
दोस्तों एजुकेशन एक ऐसी चीज़ है जो दुनिया में हर जगह पायी जाती है। आजकल हर घर में बच्चो के एजुकेशन पर ख़ास focus किया जाता है और एजुकेशन ऑनलाइन(Online) And ऑफलाइन(Offline) दोनों तरीके से हो रहा है।
lockdown मे ऑनलाइन कोचिंग बिज़नेस से लोगो ने लाखो बच्चो को पढ़ाया है और अपने बिज़नेस को आगे लेकर गए है और करोडो का प्रॉफिट बनाया है।
जैसे के Byju’s, Unacademy, Upgrade, Great learning, Vedantu etc. ये कुछ ऑनलाइन कोचिंग इंस्टिट्यूट के नाम है जिन्होंने ये साबित करके दिखाया है के ऑनलाइन आगे बढ़ना कितना पॉसिबल है।
digitally पढ़ना आजके दिनों बोहोत ही आसान है आप ऑनलाइन कोचिंग करके यूट्यूब से और किसी भी ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिये आप लाखो कमा सकते है और जब आप पॉपुलर हो जायेंगे तब अपना खुदका Learning Platform शुरू कर सकते है। आपको पूरी जानकारी धीरे धीरे हमारे ब्लॉग Best New Successful Business ideas in Hindi With Low Investment(2022) मे जरूर मिलेगी।
7.Tutoring – टूटोरिंग
दोस्तों आज लोगो को हर चीज़ ऑनलाइन सिखने मिल जाती है जैसा के अगर आपको योगा सीखना है तो लोग ऑनलाइन tutorials Join करते है और सीखते है, ऐसे ही आप Dance class, zumba class , Cooking class, मेकअप tutorial ऐसे जो भी लोग सीखना चाहते है वो ऑनलाइन या ऑफलाइन सीखते है ये आपके लिए एक बोहोत ही अच्छी opportunity है आप भी tutoring करके ऐसे लोगो को सीखा सकते है और उससे अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
tutoring एक बोहोत ही बेस्ट ऑप्शन है ये बोहोत ही डिमांड मे चल रहा है, आप इसे Online या Offline दोनों तरीके से कर सकते है।और ये कोई भी कर सकता है इसमें कोई लिमिटेशन नहीं है।
8.Consultancy – कंसल्टेंसी
आजकल लोगो के ज़िन्दगी में बोहोत से प्रोब्लेम्स आती है जहा उनको solve करने के लिए किसी कंसलटेंट(सल्लागार) की जरूरत होती है जो उनको advise देकर session conduct करवाके उनके लाइफ के प्रोब्लेम्स solve कर सके।
लेकिन इसलके लिए आपमें प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स की जरूरत होगी जिसमे आपकी expertiese हो और आपको लोगो के प्रोब्लेम्स को solve करना आता हो।
आप इस काम को ऑनलाइन and ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते है और इसके लिए आपको कोई इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं होगी आपको बस आपको सोशल मीडिया के जरिये advertising करना होगा और आपके आसपास के लोगो को observe करना है और सीखना है के उनके प्रोब्लेम्स को solve कैसे किया जा सकता है और उसको execute करने के लिए मेहनत करनी है। जब आपको clients मिल जाये और आप popular होना start हो जाओ तब आप अपना एक office भी open कर सकते है।
9.Content Creation Agency & Content Writer – कंटेंट क्रिएशन एजेंसी & कंटेंट राइटर
Content Creation Agency मतलब जैसा के आपको पता है आज कंटेंट बनाना कितना ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है अगर आपका कंटेंट अच्छा है तो लोग आपको देखेंगे आपको सुनेंगे और इसके लिए आपको कुछ स्किल्स (Skills) की जरूरत होगी जैसा के अच्छा कंटेंट क्रिएट करना एंड जिनको जरूरत है उनतक पोहोचाना।
आकर्षक और unique content बनाना इन दिनों company के लिए बड़ी चुनौतियों में से एक बन गया है।
यदि आप एक excellent writer हैं, तो आप इसे 2021 में शुरू करने के लिए सबसे अच्छे Best New Successful Business ideas in Hindi With Low Investment(2022)|[कम इन्वेस्टमेंट में Successful बिजनेस आईडिया]में से एक के रूप में शुरू करने पर सोच सकते हैं।
Content Writer – दूसरों के लिए आर्टिकल लिखकर पैसे कमायें
दोस्तों आपको Quality Article लिखने के लिए आपके पास राइटिंग स्किल्स होनी चाहिए अगर आप लिखने के शौक़ीन हैं और आपके पास एक लैपटॉप है तो आप दुसरे लोगों के लिए Quality Article लिखकर पैसे कमा सकते हैं। ध्यान रहे आपको दुसरे के Content को Copy – Paste नहीं करना है आपको अपने आप से Original Content लिखना है तभी आप पैसे कमा सकते हैं। बहुत से Blogger And Youtuber हैं जिनके पास Time नहीं होता है तो ऐसे में वो लोग एक आर्टिकल लिखने के पैसे देते हैं। अब ये Depend करता है की आपका Article कितने Word का है और कितना अच्छा और Genuine और Original है। ये आपके लिए काफी अच्छा बिजनेस आइडिया हो सकता है।
10.Social Media Management Service Agency– सोशल मीडिया मैनेजमेंट सर्विस एजेंसी
आजकल बड़ी-बड़ी कंपनिया अपने ब्रांड की Advertisement करवाने के लिए Social Media का सहारा लेती हैं जैसे Youtube, Instagram, Facebook, Twitter, Website आदि।
आजकल बोहोत से Youtuber और Social Media इन्फ्लुएंसर अपने Brand का प्रमोशन करने के पैसे देते है इसके लिए आपके के ज्यादा से ज्यादा फोल्लोवेर्स होने चाहिए और सब्सक्राइबर्स भी अच्छे खासे हो तो आप एक social मीडिया सर्विस का बिज़नेस चला सकते है
अगर आप Social Media चलाते हो तो आप भी एक अकाउंट खोल कर लोगों के कंपनी का Advertisement कर सकते।
Social Media आजकल हर जगह है और सबलोग उसे यूज़ करते है Digital युग और intense competition में, लगभग सभी कंपनियां अपने products को digital रूप से market में लाना चाहती हैं।
यदि आपको मार्केटिंग, ब्रांडिंग, सोशल मीडिया का अच्छा ज्ञान है तो सोशल मीडिया agency चलाना एक शानदार और बोहोत ही बेहतर businesses idea हो सकता है आपको बस कुछ Computers, Creative Team और एक Office की आवश्यकता है।
तो दोस्तों हमने आपको Best New Successful Business ideas in Hindi With Low Investment(2022)|[कम इन्वेस्टमेंट में Successful बिजनेस आईडिया] के बारे मे थोड़ी बोहोत जानकारी दे दी है,ये ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद्.